कदम Kadam Lyrics in Hindi – Karwaan | Prateek Kuhad



Song Title : Kadam Lyrics
Movie: Karwaan
Singer: Prateek Kuhad
Music: Prateek Kuhad
Lyrics: Prateek Kuhad
Music Label: T-Series


Song Lyrics in Hindi

मैं कदम कदम
बदलता हूँ यहीं
ये ज़िन्दगी बदलती ही नहीं
है लफ़्ज़ों की कमी

मैं इधर-उधर फिसलता ही रहा
ये मन कभी संभलता ही नहीं
हूँ यादों में छुपा

ये शाम कैसे रंग सी है
उड़ती उतरती पतंग सी है
मैं कल की बाहों में हूँ बसा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया

मैं घड़ी-घड़ी बेख़बर ही था
क्या राज मेरे दिल में है छुपा
है नाम क्या मेरा

क्यूँ सवालों की लहर मुझे मिली
मैं घुल गया समय की आग थी
ये नज्में भी घुल गये

ये रास्तें क्यूँ अलग से हैं
लिखते टहलते कलम से हैं
मैं कल की साँसों में हूँ छुपा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया

ये शाम कैसे रंग सी है
उड़ती उतरती पतंग सी है
मैं कल की बाहों में हूँ बसा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया

ये रास्तें क्यूँ अलग से हैं
लिखते टहलते कलम से हैं
मैं कल की साँसों में हूँ छुपा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया

ये वक़्त भी मुझे भुला गया

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles